सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार 14 जून से चर्च खोले जाएंगे. इससे पहले मसीही समाज के सभी डिनामनेशन और पादरियों के संगठनों ने बैठक कर चर्च में ऑनलाइन आराधना करने का फैसला लिया था. अब सरकार के नियमानुसार प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग दरवाजे, प्रवेश के पूर्व सैनिटाइजर, हाथ धोने और थर्मल स्क्रीनिंग के इंतजाम के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही 65 वर्ष से अधिक के व्यक्ति, 10 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाएं और बुखार, सर्दी-खांसी या अन्य बीमारी वाले लोगों के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा.

चर्च के फादर जॉन पुंनोरे ने बताया कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश पालन करते हुए चर्च खोलने का फैसला लिया गया है. बिना मास्क पहने किसी को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सभी को नियमित रूप से मास्क पहनना अनिवार्य है. चर्च के अंदर प्रवेश करने के पहले सभी को अपना हाथ सैनिटाइज करना, बॉडी सेनिटाइज करना होगा. जिसकी व्यवस्था बनाई जा रही है. चर्च के अंदर बैठने की व्यवस्था में बदलाव करते हुए टेबलों को 6 फीट की दूरी बनाकर रखी जाएगी.

उन्होंने कहा कि चर्च में भीड़ को कम करने के लिए दिन में चार बार अलग-अलग समय में प्रार्थना होगी. पहले एक बार पूजा होती थी. पूजा के लिए वार्ड वाइस परिवारों को बुलाया जाएगा. सभी परिवारों को बता दिया गया है कि इसी समय के पूजा में आप आएंगे. दूसरे लोग आएंगे तो उन्हें वापस भेज दिया जाएगा.

इसके साथ ही 65 साल से अधिक उम्र के मसीहीजन, 10 साल या उससे कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं, बुखार, सर्दी-खांसी या अन्य बीमारी पीड़ित है, उन्हें चर्च में प्रवेश नहीं कर दिया जाएगा. वो लोग घर से ही प्रार्थना करेंगे.