Churu Lok Sabha Election 2024: चूरू. लोकसभा आम चुनाव 2024 अंतर्गत मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न हुई. मतगणना के बाद इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल कस्वां को 72 हजार 737 मतों से विजयी घोषित किया गया.

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक कौस्तुभ दिवेगांवकर सी, राजेश कुमार रॉय, लक्ष्मीप्रिया एस की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने राहुल कस्वां को निर्वाचित प्रमाण पत्र प्रदान किया. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि कुल वैध मत 1424645 में से आईएनसी प्रत्याशी राहुल कस्वां को 728211 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के देवेंद्र झाझड़िया को 655474 मत मिले.

इसके अतिरिक्त बसपा प्रत्याशी देईराम मेघवाल को 11271, बीआरपी (डी) प्रत्याशी गोमती धर्मपाल कटारिया को 4961, एनजेपी के दौलतराम पैंसिया को 1193 मत, बीटीसी के शिशपाल सिंह राणा को 675, निर्दलीय असलम लिलगर को 567, निर्दलीय निरंजन सिंह राठौड़ को 668, निर्दलीय बिशन सिंह को 1644, निर्दलीय युसुफ अली खां को 1230, निर्दलीय रणवीर सिंह को 1812, निर्दलीय रमेश कुमार को 5724, निर्दलीय सुखदेव को 4559 तथा नोटा को 6656 वोट मिले. 1953 मत निरस्त हुए. मतगणना के दौरान आमजन को समुचित सूचनाएं मुहैया कराने के लिए बेहतर प्रबंधन किए गए.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें