Chuski Recipe : गर्मियों की दोपहर में अगर कुछ ठंडा और रिफ्रेशिंग मिल जाए, तो क्या ही कहने. ऐसे में आप घर पर मार्केट जैसी बर्फ की चुस्की (बर्फ का गोला) तैयार कर सकते हैं. कलरफुल, टेस्टी और अनेकों फ्लेवर में मिलने वाली बर्फ की चुस्की हर किसी को बेहद पसंद होती है. गर्मियों के मौसम इस तरह की ठंडी चीजें आपके शरीर को राहत देती है. खासकर बच्चों को गोला खाना बेहद पसंद होता है, इसके अलग-अलग रंग उन्हें बेहद आकर्षित करते हैं. लेकिन अक्सर गोले के फ्लेवर में मिलावट का खतरा रहता है, इसलिए मार्केट से बेहतर है कि आप चुस्की खरीदने की जगह घर पर तैयार करें.
जानिए आम की चटपटी बर्फ चुस्की बनाने की रेसिपी (Chuski Recipe)
आम की मदद से चुस्की (Mango Sip) बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे और पक्के दोनों आम को छीलकर काट लें. ताकि उनका गूदा निकल जाए. इसके बाद एक पैन में कटा हुआ और छिला हुआ कच्चा आम, पानी चीनी और सेंधा नमक साथ डालें और पकने तक उबालें. जब गर्म होने के बाद कच्चा आम नरम हो जाए तो इसे प्याले में निकाल लें और ठंडा होने के लिए रख दें. इसके बाद इस मिश्रण को ब्लेंडर में डालकर स्मूद प्यूरी बना लें. अब प्याले में इन्हें निकाल लें और इसमें भुना जीरा पाउडर और काली मिर्च डाल दें. आपका पन्ना सिरप तैयार हो जाएगा.
READ MORE : Mulberry : खट्टा-मीठा और रसीला शहतूत है बहुत गुणकारी, खाने से मिलेंगे ढेरों लाभ …
चुस्की बनाने के लिए पहले बर्फ को बेलन या हथौड़े की मदद से तोड़ लें. फिर बर्फ के टुकड़ों को एक साफ कपड़े में लपेटकर एक पोटली बना लें और उसपर किसी भारी वस्तु से हथौड़ा मार दें. अब दरदरी कुटी हुई बर्फ के पतले टुकड़ों में कुचल दें. आप चाहें तो इन्हें महीन रखने के लिए ग्राइंडर में भी पीस सकती हैं.
READ MORE : गर्मी में घड़े का पानी है अमृत, मटका खरीदते समय इस बात का रखें ध्यान, फ्रिज की तरह ठंडा होगा पानी …
अब एक गिलास लें और क्रश किए हुए बर्फ को आधी मात्रा में भर लें. फिर बीच में आइसक्रीम स्टिक रखें और बर्फ डालकर चुस्की को आकार दें. बर्फ को उंगलियों से अच्छी तरह दबाएं ताकि चुस्की बाहर निकलने पर टूटे नहीं. इस तरह से आपकी बर्फ का शेप तैयार हो जाएगा. इसके बाद आप चुस्की का सेवन कर सकते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक