अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की तस्करी करने वाले दो आरोपियों gold smugglers को सीआईए-टू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुबई से यात्रियों के जरिये सोने की पेस्ट बनाकर उसे सामान में डालकर भेजा जाता था।

आरोपी अमृतसर के राजासांसी एयरपोर्ट से यात्रियों की पहचान करते और उनसे सोने की पेस्ट ले लेते थे। आरोपी जिस यात्री से सामान लेते थे, उसे बीस हजार रुपये की नकदी पकड़ा कर खुद चले जाते थे। उसके बाद आरोपी सामान लेकर वापस आ जाते थे।

CIA-2 police arrested 2 international level gold smugglers, they used to make gold paste and send it to passengers from Dubai by putting it in their luggage

पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने दोनों आरोपियों को लुधियाना में सूचना के आधार पर काबू कर लिया। दोनों से सोने का एक किलो 230 ग्राम पेस्ट, देसी पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद हुए हैं। गैंग का मास्टरमाइंड दुबई में बैठा है। वह दुबई से भारत आने वाले यात्रियों को सोने का पेस्ट पकड़ाता था।