प्रतीक चौहान. रायपुर. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरपीएफ की सीआईबी और टास्क टीम ने रायपुर रेल मंडल की लाज बचा ली. वो इसलिए क्यों पिछले कुछ दिनों से दो से तीन कार्रवाई करते हुए नागपुर रेल मंडल ने रायपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में गांजा पकड़ा.
यही कारण था कि मंडल की साख दांव पर थीं, कि गांजा रायपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजर रहा है. लेकिन यहां कार्रवाई नहीं हो रही है. समता एक्सप्रेस में 15 अप्रैल को जब नागपुर की आरपीएफ ने गांजा बरामद किया, तब उसी ट्रेन को रायपुर में भी आरपीएफ ने चेक किया था. लेकिन सटिक जानकारी न होने के कारण कार्रवाई न हो सकी. लेकिन अब मंडल की आरपीएफ के लिए एक राहत भरी खबर है कि सीआईबी, टास्क टीम और आरपीएफ की पूरी टीम ने बड़ी मात्रा में समता एक्सप्रेस में ही गांजा बरामद किया है.
सूत्रों के दावे पर यकीन किया जाए तो गांजा बड़ी मात्रा में है, जिसका वजन अभी नहीं किया जा सका है. लेकिन दावा 50-60 किलो का सूत्र ने किया है. क्योंकि गांजे को जब्त करने आधा दर्जन से अधिक आरपीएफ अधिकारी-कर्मचारियों की टीम लगी हुई थी. ये गांजा जनरल बोगी समेत अन्य जगह से जब्त किए जाने की खबर है. हालांकि इस संबंध में आरपीएफ अभी हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों की माने तो 2-3 लोगों को आरपीएफ ने हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ अभी जारी है. जिसके बाद ही इस मामले का खुलासा आरपीएफ करेगी.
बिलासपुर में भी आरपीएफ ने जब्त किया गांजा
गाड़ी संख्या 18477 उत्कल एक्सप्रेस के इंजन के तरफ से दूसरी जनरल बोगी D-1में एक से बिलासपुर आरपीएफ ने गांजा बरामद किया है. आरोपी का नाम नूतन कुमार पाल बताया जा रहा है. ये आरोपी ट्रेन क्रमांक 214025 में भुवनेश्वर से झांसी जा रहा था. हालांकि आरोपी के पास से 10 किलो गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है.