अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम. Badal Singh murder case: सासाराम में ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल के द्वारा बादल सिंह हत्याकांड मामले की अब जांच सीआईडी करेगी। रोहतास एसएसपी रौशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच अनुसंधान विभाग करेगी। वहीं, आरोपी डीएसपी आदिल बिलाल तथा उनके अंगरक्षक चंद्रमौली को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। आज ही उन्हें तथा उनके अंगरक्षक को क्लोज किया गया है।

आरोपी डीएसपी को हटाया गया

बता दें कि सासाराम के आरोपी यातायात डीएसपी को जिला से हटा दिया गया है। वहीं, पूरा मामला अब सीआईडी के पास चली गई है। पूरे मामले का अनुसंधान एवं कार्रवाई सीआईडी करेगी। गौरतलब है कि 27 दिसंबर को सासाराम के नगर थाना क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवकों और यातायात डीएसपी के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें गोली लगने से बादल सिंह नामक एक युवक की मौत हो गई थी।

कई मंत्रियों ने की परिजनों से मुलाकात

इस वारदात के बाद बिहार सरकार के कई मंत्री लगातार मृतक के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं तथा दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं। रोहतास एसएसपी रौशन कुमार ने बताया कि, परिजन चाह रहे थे कि इस मामले की जांच जिला पुलिस की जगह पर कोई दूसरी एजेंसी से कराया जाए, जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है। एसपी ने कहा कि, उन्होंने परिजनों को अस्वस्थ किया है कि उन्हें जरूर न्याय मिलेगा।

ये भी पढ़ें- पटना में फिका पड़ सकता है नए साल का जश्न, ऐसा किया तो थाने में फ्री होगी आपकी एंट्री, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया स्पेशल ऑफर