वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। सीनियर डॉक्टर के थप्पड़ मारने से गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल में काम बंद कर दिया. डीन डॉ केके सहारे की समझाइश के बाद जूनियर डॉक्टर काम पर लौट आए.

छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) में बुधवार को उस समय गहमागहमी का माहौल हो गया, जब एक सीनियर डॉक्टर केएन चौधरी ने जूनियर डॉक्टर रोहित मोहरना को उसके साथी और मरीजों के सामने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद जूनियर डॉक्टर आक्रोशित हो गए, और उन्होंने काम बंद कर दिया.

पूरे घटनाक्रम में सीनियर डॉक्टर की गलती की बात कही जा रही है, और उन्हें माफी मांगने की बात कहते हुए जूनियर डॉक्टर्स ने डीन  डॉ केके सहारे से इस बात की शिकायत की है. डीन डॉ. सहारे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जूनियर डॉक्टर को काम पर वापस जाने और आरोपी सीनियर डॉक्टर से बात करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें : इन 4 राशि के लोग के पास नहीं होती पैसों की कमी, जल्द मिल जाती है सफलता … 

जानकारी के अनुसार, सिम्स के सर्जरी विभाग के सीनियर डॉ. केएन चौधरी ने मरीज को टिटनेस का इंजेक्शन लगाकर वार्ड में भर्ती करने जूनियर डॉक्टर रोहित मोहराना को कहा था, लेकिन जूनियर डॉक्टर पर्ची में इंजेक्शन लिखना भूल गए थे, और मरीज को इंजेक्शन लगाकर वार्ड में भर्ती कर दिया. इस बात की जानकारी होने पर डॉ चौधरी ने जूनियर डॉक्टर को उसके साथियों के सामने थप्पड़ जड़ दिया. जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि इतनी छोटी सी गलती के लिए सीनियर डॉक्टर को ऐसा नहीं करना था.

Read more : Chhattisgarh To Procure 105 Lakh Tonnes Of Paddy