बिलासपुर. सिम्स चिल्ड्रन वार्ड में आग लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल बच्चों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर दी है. बच्चे की मौत धुएं की वजह से हुई या स्फिटिंग के दौरान ये पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा.

जानकारी के अनुसार भाटापारा इलाके के 7 दिन के बच्चे को सिम्स में भर्ती कराया गया था. जिनकी मौत हो गई. बच्चे की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सहायता देनी की बात कही है. अधिकारियों ने बताया कि सिम्स के चिल्ड्रन विभाग के आईसीयू को ठीक होने में अभी समय लगेगा. गंभीर 40 बच्चों में से गंभीर 5 को निजी अस्पताल और और 9 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बिलासपुर में हुई घटना को बेहद दुखद बताया है. मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन और तमाम अधिकारियों को तुरंत सिम्स भेजा गया, जो भी कदम उठाने हैं उठाए जा रहे हैं. व्यवस्था धीर-धीरे सुधरेगी. शॉर्ट सर्किट के चलते पूरी घटना हुई है. जिस बच्चे की मौत हुई है सरकार उसके परिवार की यथासंभव सहायता करेगी.

आज सुबह 11 बजे सिम्स अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड के सबसे नीचे फ्लोर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जिस वक्त ये आग लगी वार्ड में 40 बच्चे मौजूद थे. इसकी सूचना तत्काल दमकल को दी गई, तब जाकर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह से चिल्ड्रन वार्ड के दो दर्जन बच्चों को एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जिस समय अस्पताल में आग लगी तो उस वक्त आग की लपटें इतनी तेज थीं नीचे का धुंआ से ऊपर आईसीयू में भर गया. इससे वार्ड में भर्ती बच्चों में चीख-पुकार मच गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं आग लगने की वजह से सिम्स अस्पताल का विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया है.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=M9nr-ZTGOkE[/embedyt]