सुप्रिया पांडेय, रायपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से रायपुर में एक-तिहाई क्षमता के साथ सिनेमाघरों का संचालन किया जा रहा है. इसके लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं, जिसमें दर्शकों की निश्चित संख्या तक पहुंचते ही बुकिंग बंद हो जाती है, वहीं शो के समय में भी बदलाव किया गया है.

पीवीआर हेड गौरव नोगिया ने बताया कि कि राज्य सरकार के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है, 33% टिकट बुक होने के बाद अपने आप वेबसाइट में अलार्म बजने लगेगा, इसके बाद अन्य लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी. उन्हें अगले शो के लिए इंतजार करना पड़ेगा. इसके साथ ही रायपुर में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है, इसलिए सिनेमाघरों के समय में बदलाव किया गया है, सिनेमाघर रात 8.30 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे, जिससे आम जनता को घर पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो.