Share Market News : देश की सबसे बड़ी जेनेरिक दवा कंपनियों में से एक सिप्ला का मुनाफा बढ़कर 45 फीसदी हो गया है. हां, आपने बिल्कुल सही समझा. कुछ दिन पहले सिप्ला फार्मास्युटिकल कंपनी के भविष्य को लेकर काफी संशय था. किसी को नहीं पता था कि ये कंपनी कहां जाएगी. बिक्री की पूरी तैयारी कर ली गयी थी. अब जो खबर आई है वो चौंकाने वाली है.

टोरेंट फार्मा के साथ डील की बातचीत अंतिम चरण में थी, लेकिन डील स्वीकृति में 15 से 20 फीसदी का अंतर था. इस कारण डील पूरी नहीं हो पाई और सिप्ला नहीं बिकी. यही वजह है कि सिप्ला के प्रमोटर्स कंपनी का वैल्यूएशन प्रीमियम पर रखते हैं. आइए आपको बताते हैं कि सिप्ला ने अपने तिमाही नतीजों में किस तरह के आंकड़े पेश किए हैं. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है.

शेयर में भी आई तेजी

मुनाफे की खबर से सिप्ला के शेयर चढ़े. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी की बढ़त देखी गई. हालांकि, कंपनी के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए. आइए आपको भी बताते हैं कि सिप्ला ने अपने तिमाही नतीजों में किस तरह के आंकड़े पेश किए हैं.

लाभ में 45 प्रतिशत की वृद्धि

सिप्ला लिमिटेड ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में उसका टैक्स के बाद मुनाफा 44.9 फीसदी बढ़कर 1,155.37 करोड़ रुपये हो गया. सिप्ला लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 797.41 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ दर्ज किया था.

व्यय में 8.43 प्रतिशत की वृद्धि

उत्पाद बिक्री से कंपनी की कुल आय 14.41 फीसदी बढ़कर 6,589.22 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 5,759.28 करोड़ रुपये थी. दूसरी तिमाही में कुल खर्च 8.43 प्रतिशत बढ़कर 5,260.24 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,851.13 करोड़ रुपये था.

फार्मास्युटिकल कंपनी के शेयरों में बढ़ोतरी

कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर 4 फीसदी बढ़कर 1196.85 रुपये पर पहुंच गए. आज कंपनी के शेयर मामूली बढ़त के साथ 1155.55 रुपये पर खुले, जो 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ 1176.50 रुपये पर बंद हुए. एक दिन पहले कंपनी के शेयर 1150.15 रुपये पर बंद हुए थे. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी कंपनी के शेयरों में उछाल आ सकता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें