रायपुर। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने शुक्रवार को 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इस साल का परीक्षा परिणाम पिछले साल की तुलना में बेहतर आए हैं. छत्तीसगढ़ के राजकुमार कॉलेज का रिजल्ट भी इस साल शानदार रहा है. इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं में 171 छात्र प्रथम श्रेणी में तथा 3 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इसके साथ ही 33 छात्र ऐसे है, जिन्होंने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं तथा 123 छात्र 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने में सफल हुए हैं.

इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं में 110 छात्र प्रथम श्रेणी में तथा 1 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इनमें से 17 छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं. वहीं 79 विद्यार्थी 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं.

राजकुमार कॉलेज रायपुर प्रबंध समिति के सदस्य व प्राचार्य ने सभी छात्रों और उनके पालकों को शुभकामनाएं दी है.

बता दें कि इस साल इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10वीं में 99.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट कक्षा 12वीं में 96.84 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है.