सुरेश पांडेय, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में खाकी पर हमला का मामला सामने आया है। कबाड़ माफिया अब इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वे सीआईएसएफ (CISF) जैसे केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को भी मौत के घाट उतारने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में अमलोरी खदान क्षेत्र में केबल चोरों ने सीआईएसएफ जवान पर जानलेवा हमला कर उसे अधमरा हालत में नाले में फेंक दिया और फरार हो गए। यह कोई मामूली वारदात नहीं बल्कि खाकी को खुली चुनौती है।

नाले में मरणासन्न हालत में मिला

दरअसल सीआईएसएफ (CISF) के प्रधान आरक्षक सतीशचंद्र भारती पर यह हमला 18-19 जनवरी की दरम्यानी रात करीब 1 बजकर 45 मिनट पर किया गया। जब निरीक्षक विकास कुमार रूटीन चेकिंग पर निकले तो व्यू-पॉइंट पोस्ट से जवान गायब मिला। तलाश के दौरान वह पास के ही नाले में मरणासन्न हालत में पड़ा मिला। अपराधियों ने लाठी-डंडों से जवान को इस कदर पीटा कि उनके शरीर पर एक भी हिस्सा सुरक्षित नहीं बचा। इतना ही नहीं- बदमाशों ने जवान को झोले के पट्टे से बांधकर नाले में फेंक दिया, ताकि वे बेखौफ होकर चोरी कर सकें। करीब 15 मीटर कीमती केबल तार लेकर हमलावर मौके से फरार हो गए।

आरोपियों पर 10 हजार इनाम की घोषणा

गंभीर रूप से घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत वाराणसी रेफर किया गया, जहां उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। सवाल बड़ा है- अगर सीआईएसएफ का जवान सुरक्षित नहीं तो आम आदमी की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?
घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है। शहर सीएसपी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कबाड़ माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस की कई टीमें उतार दी गई हैं। फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

पीएस. सिंह परस्ते, सीएसपी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H