रायपुर। सप्रे व दानी स्कूल की बाहरी दीवाल ढहाए जाने के खिलाफ लोगों में सरकार और निगम प्रशासन के खिलाफ खासी नाराजगी है। सोमवार को क्षेत्र के नागरिकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर मौन प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के साथ ही जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नागरिक समाज ने दानी व सप्रे स्कूल की बाहरी दीवाल को ढहाए जाने और दानी स्कूल ने पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा तक को दांव पर लगाने के इस कदम को लोकतंत्र में लोक की आवाज की अवहेलना करार देते हुए इसे अलोकतांत्रिक व मनमाना कदम निरूपित किया।

उन्होंने कहा कि यह केवल एक मैदान बचाने की ही नहीं बल्कि तथाकथित स्मार्ट सिटी और विकास के नाम पर लोकतंत्र के अतिक्रमण का भी मामला है जिसे लोकतांत्रिक देश में स्वीकार नहीं किया जा सकता। अब यह जनता की आवाज को बचाने की भी लड़ाई बन गई है और जनता इस तानाशाही पूर्ण कदमों का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब जरूर देगी। इसके साथ ही आंदोलन का विस्तार करते हुए आज से प्रदेश के मुख्य सचिव, जिलाधीश को संदेश भेजने का अभियान और मुख्यमंत्री जी को पोस्टकार्ड कनाभियान भी प्रारंभ किया गया । समाज ने साथ ही आंदोलन के अगले।चरण का विस्तार करते हुए अब इसे पूरे रायपुर में विस्तारित करने का भी फैसला लिया। शहर के सभी वार्डो में इसके खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया का विस्तार किया जा रहा है। शहर के सभी संगठन भी अब लगातार मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। ऑनलाइन पिटिशन अभियान चलाया जाएगा। सोशल मीडिया का इस आंदोलन के विस्तार के बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा । इसके बाद भूख हड़ताल/उपवास किया जाएगा। इसके साथ ही जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा ।

आज के प्रदर्शन में राजनीतिक कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों, ट्रेड यूनियनों, छात्र संगठनों, रंगकर्म, कला, साहित्य, वकील, चिकित्सा सहित सभी क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक शिरकत किए