फ्रांस की कार निर्माता सिट्रोएन की ओर से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली हैचबैक कार की कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी दी गई है. जुलाई 2023 से कंपनी इस किफायती कार की कीमत में 17,500 रुपये तक बढ़ोतरी करने वाली है और इसी साल ये तीसरी बार होगा जब सिट्रॉएन सी3 की कीमत बढ़ाएगी. इससे पहले कंपनी ने जनवरी और मार्च 2023 में कार की कीमत बढ़ाई थी.
Citroen C3: नई कीमत
कंपनी ने 1 जुलाई, 2023 से अपनी सी 3 की कीमतों में 17,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. ताजा बढ़ोतरी के बाद अब सी3 की एक्स-शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये से शुरू होती है. ये हैचबैक कार तीन वेरिएंट- लाइव, फील और शाइन में आती है. इसके अलावा कस्टमर्स को दो इंजन ऑप्शन भी मिलते हैं. सी3 में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की पावर दी गई है. इसके अलावा 1.2 लीटर टर्बोचार्ज इंजन की ताकत भी मिलती है.
Citroen C3 में मिलता है ये इंजन
कंपनी ने इस कार को 2 पेट्रोल इंजन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था. इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 81 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 115 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कार में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाता है, जो 109 बीएचपी क पावर और 190 nM का टॉर्क जनरेट करता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है.
कंपनी के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक सी3 (Citroen eC3) भी है, जो कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ आती है. इस कार की कीमत 11.50 रुपए से शुरू है और ये कार हाल ही में लॉन्च हुई MG Comet के साथ सीधा मुकाबला रखती है. बता दें कि ये कार की एक्स-शोरूम कीमत है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक