फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen ने ग्लोबल मार्केट में नई इलेक्ट्रिक कार पेश की है, जो असल में एक बग्गी है. इसे My Ami Buggy नाम दिया गया है. यह बेहद कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ आती है. इसे My Ami इलेक्ट्रिक कार से प्रेरणा लेकर तैयार किया गया है. इसमें 5.4kWh का बैटरी पैक और 8 हॉर्सपावर जनरेट करने वाली मोटर दी गई है. कंपनी ने My Ami Buggy की शुरुआती कीमत 13029 डॉलर (लगभग 10.78 लाख रुपये) रखी है.

यह कंपनी की ओर से पेश किया गया लिमिटिड एडिशन व्हीकल है, जिसके सिर्फ 1000 यूनिट्स मैन्युफैक्चर करने की बात कही गई है. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को 10 से ज्यादा देशों में उपलब्ध करवाया जाएगा. जून में यह यूरोप के कुछ चुनिंदा देशों जैसे स्पेन, फ्रांस, इटली आदि में लॉन्च की जाएगी. कहा गया है कि यह मोरक्को और तुर्किए में लॉन्च होगी लेकिन अमेरिका में उपलब्ध नहीं होगी.

Citroen My Ami Buggy EV स्पेसिफिकेशन्स

  • रग्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर इस कार को मार्केट में लाया गया है.
  • बात करें इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शन्स की तो मार्केट में बग्गी खाकी और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन में लॉन्च किया गया है.
  • 4kWh की बैटरी पैक से लैस.
  • 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर इस कार को दौड़ाया जा सकता है.
  • कार को पानी से बचाव करने के लिए कंपनी ने इसमें प्लास्टिक कवर और वाटरप्रूफ फैबरिक का इस्तेमाल किया है.
  • सिंगल चार्ज में इस कार को 74 किमी की दूरी तय करने में कार सक्षम होगी.
  • 8 हॉर्सपावर की मोटर को कार में लगाया गया है.