रायपुर. नया रायपुर स्थित मंत्रालय में काम करने वाले कर्मचारियों को रोज़ाना चालीस किलोमीटर जाकर काम करना पड़ता है. इसके लिए सिटी बस की सेवाएं हैं जिसके लिए कर्मचारी मासिक भुगतान करते हैं. लेकिन बस वाले किस तरीके से मंत्रालय के कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करते हैं. इसकी बानगी एक वायरल वीडियो से हो रही है. कर्मचारी बस ड्राइवर से घर छोड़ने के लिए कह रहा है. लेकिन ड्राइवर ने घर छोड़ने से मना कर दिया. ड्राइवर उसे बताता है कि वो उसे कहां छोड़ेगा फिर उस कर्मचारी को अपने साधन से घर जाना होगा.
इस बात से खफा कर्मचारी जब ड्राइवर का नाम कैमरे की ओर देखकर लेने को कहता है तो ड्राइवर बदतमीज़ी पर उतर आता है.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bGvRIB38iBs[/embedyt]