Bihar Crime: बिहार में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला पूर्णिया जिले से सामने आया है, जहां शहर के एक बड़े व्यवसायी सूरज बिहारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब वे आज मंगलवार को अपनी गाड़ी से उतर रहे थे। ईसी दौरान बदमाशों ने अंधाधुंध उनपर गोलियां बरसा दी। फायरिंग के दौरान उन्हें तीन गोली लगी।

घटना मरंगा थाना क्षेत्र के नेवा लाल चौक के पास की है। घटना के समय सूरज बिहारी के गॉर्ड और भाई अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। मृतक की पहचान शहर के सदर थाना क्षेत्र के खुश्किबाग चौहान टोला निवासी जवाहर यादव के बेटे सूरज बिहारी के रूप में हुई है। सूरज शहर के सबसे बड़े मक्का गोदाम के मालिक थे। सूरज की हत्या का आरोप नेवा लाल चौक निवासी दो भाई ब्रजेश सिंह और नंदू सिंह पर लग रहा है। वारदात के बाद से ये लोग फरार बताए जा रहे हैं।

घटना को लेकर मृतक सूरज बिहार के प्राइवेट गॉर्ड प्रेम कुमार ने बताया कि, सरस्वती पूजा के दिन इंस्टाग्राम रील बनाने को लेकर सूरज बिहारी के भाई उदय यादव और उनके दोस्तों से ब्रजेश और नंदू सिंह की कहासुनी हुई थी। उस दिन ये विवाद किसी तरह सुलझा गया, लेकिन आज (मंगलवार) सुबह दोबारा से ब्रजेश और नंदू ने सूरज के छोटे भाई उदय के ब्लॉगर दोस्त को घेर लिया और मारपीट करने लगे। इस पर ब्लॉगर दोस्त ने फोन कर उदय को बुलाया। उदय के वहां पहुंचने पर दोनों ने उसे भी बंधक बना लिया और मारपीट करने लगे।

उदय ने घटना की जानकारी अपने भाई सूरज बिहारी को दी, जिसके बाद वह तुरंत अपने गॉर्ड के साथ नेवा लाल चौक पार्क के सामने पहुंचे। आरोप है कि सूरज बिहार अभी अपने स्कॉर्पियो से उतर ही रहे थे की नंदू और बृजेश सिंह अपने 20-25 गुर्गों के साथ उनपर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगते हैं। फायरिंग के दौरान सूरज बिहारी की तीन गोली लगने से मौत हो गई। उन्हें पीठ, कमर और बाह में गोली लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में हंगामा मच गया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर मरंगा थानाध्यक्ष कौशल कुमार और सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहले नेवा लाल चौक पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस ने हॉस्पिटल से सूरज बिहार के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- राबड़ी आवास में हुए मारपीट के बाद रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी पर बोला सबसे बड़ा हमला, कहा- आयातित गुरु और उसके गुर्गों ने पार्टी को…