सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी में अवैध प्लाटिंग और कब्जा करने वालों का अब खैर नहीं है. निगम अब एक्शन मूड में दिखाई दे रही है. कब्जा औऱ अवैध प्लाटिंग के शिकायतों के आधार पर अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. नगर निगम रायपुर के नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन-1 के यतियतन लाल वार्ड क्रमांक 4 के तहत आने वाले न्यू गोंदवारा में शराब दुकान के पास लगभग 2 एकड़ निजी भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. शनिवार को जोन-1 के कमिश्नर दिनेश कोसरिया के नेतृत्व में अभियान चलाकर कार्रवाई की गई.

इस संबंध में जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया ने बताया कि नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार जनशिकायतें सही मिलने पर अवैध प्लाटिंग कर्ता द्वारा वहां बनाई गई मुरम रोड को थ्रीडी की सहायता से काटने एवं आवागमन को बाधित करने का कार्य किया गया.

वहीं निजी भूमि के वास्तविक भूमि स्वामी के बारे में जानकारी शीघ्र देने तत्काल निगम जोन-1 नगर निवेश विभाग द्वारा रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है. तहसीलदार रायपुर कार्यालय से वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी मिलते ही संबंधित अवैध प्लाटिंगकर्ता पर पुलिस थाना में नामजद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.