अंबिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर व जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल ने रिमझिम बारिश के बीच उदयपुर ब्लॉक के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों का दौरा कर आंगनबाड़ी केंद्र, चेक डैम, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल व पीएम जनमन आवास सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केदमा में उन्होंने ओपीडी, दवाई की उपलब्धता, चिकित्सा अमला की उपस्थिति पंजी व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए असिस्टेंट रूरल मेडिकल ऑफिसर आरएमए को कार्य में लापरवाही पाए जाने पर निलंबित करने निर्देश दिए। सोनतराई में निर्मित चेक डैम का अवलोकन करते हुए कलेक्टर ने वर्षा जल संग्रहण की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और सोक पिट को प्रभावी बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया।

किशोरी से गैंगरेप, अपचारी सहित चार आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी का रास्ता रोककर बंधक बनाते हुए सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में तीन बालिग हैं, जिन्हें जेल भेजा गया, जबकि एक अपचारी बालक को बाल बंदी गृह भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, घटना दिवस शनिवार की रात नशे में धुत आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। घटना के दूसरे दिन पीड़िता डरी, सहमी परिजनों को घटना की जानकारी दी और मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कराया गया, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विलसन खेस पिता भीमसाय निवासी बेलकोटा, कुनाल केरकेट्टा पिता रामखेलावन, संजय खेस पिता दिलीप खेस निवासी बेलकोटा और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

यूनाइटेड 11 व कोटया की टीम ने जीते मैच

अंबिकापुर। शहर के गांधी स्टेडियम में आयोजित संभाग स्तरीय नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत आज दो मैच खेले गए। पहला मैच फुटबॉल क्लब कर्रा और यूनाइटेड 11 अंबिकापुर के बीच हुआ। पहले हाफ में यूनाइटेड 11 ने छोटे पास और अच्छे तालमेल के साथ 3-0 की बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में कर्रा ने एक गोल किया, लेकिन यूनाइटेड 11 ने 4-1 से जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मैच में फुटबॉल क्लब हर्राटिकरा और न्यू स्टार क्लब कोटया का मुकाबला हुआ। कोटया की टीम ने अनित सिंह के चार गोलों की मदद से हर्राटिकरा को 4-0 से हराया। अनित सिंह को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अंबिकापुर। दरिमा के ग्राम मोहनपुर निवासी श्यामजीत पिता जगसाय नागवंशी 18 वर्ष ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली। परिजन फांसी के फंदे से उतार उसे मिशन चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि श्यामजीत अपने कमरे में फांसी लगा लिया था। पिता की नजर पड़ी तो तत्काल उसे मिशन चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

गर्म पानी से झुलसे युवक की मौत

अंबिकापुर। गर्म पानी से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हुए बैकुण्ठपुर के ग्राम तोलगा निवासी ठेकेदार रघुवंशी पिता बिरा राम 47 वर्ष ने मेडिकल कालेज चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि रघुवंशी चरचा कालरी में रहकर ठेकेदारी का काम करता था। दो सितंबर को तड़के रघुवंशी सिगड़ी में रखा गर्म पानी नहाने के लिए उतार रहा था तभी उसे चक्कर आ गया और गर्म पानी उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।