Korba-Ambikapur News: कोरबादीपका नगर पालिका ने छत्तीसगढ़ रेलवे विभाग (सीईडबल्यूआरएल) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 लाख 99 हजार रुपये की पेनाल्टी वसूल की है. यह कार्रवाई चाकाबुडा और कृष्णा नगर में रेलवे के कार्य के दौरान नगर पालिका द्वारा स्थापित पेयजल पाइपलाइन को बिना अनुमति तोड़े जाने पर की गई है. (City News Update Korba)

घटना के बाद नगर पालिका ने तत्काल हाइवा पोकलैंड, ट्रैक्टर समेत 11 वाहनों की जब्ती कराई गई थी. इस पूरे प्रकरण में कटघोरा एसडीएम की मध्यस्थता से आपसी समझौता हुआ, जिसके तहत सीईडबल्यूआरएल ने नुकसानी की भरपाई करते हुए यह बड़ी रकम नगर पालिका को अदा की. मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता के मुताबिक यह पहली बार है जब दीपका नगर पालिका ने किसी एजेंसी पर इतनी बड़ी पेनाल्टी लगाकर वसूल की है. पाइपलाइन तोड़े जाने के चलते गर्मी के दिनों में क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा. इस मुद्दे को नगर पालिका के पार्षद एवं पीआईसी मेंबर अरुणीश तिवारी ने गंभीरता से लिया और जिलाधीश को लिखित शिकायत सौंपी. थी साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने भी स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और जिलाधीश से चर्चा कर समस्या के शीघ्र समाधान पर बल दिया था. नगर पालिका की इस तत्परता और ठोस कार्रवाई से न सिर्फ प्रभावित क्षेत्रवासियों को राहत मिली, बल्कि भविष्य में भी किसी एजेंसी द्वारा बिना अनुमति कार्य करने पर कार्रवाई का स्पष्ट संदेश गया है.

राज्यपाल रमेन डेका का कोरबा प्रवास 11 एवं 12 जुलाई को

कोरबा. राज्यपाल रमेन डेका 11 एवं 12 जुलाई को कोरबा प्रवास पर रहेंगे. डेका शुक्रवार शाम चार बजे सर्किट हाउस बिलासपुर से प्रस्थान कर शाम साढ़े पांच बजे एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे. 12 जुलाई की सुबह 9.45 बजे कावेरी भवन से प्रस्थान कर 9.55 बजे कलेक्टोरेट पहुंचेंगे. वे यहां एक पेड़ मां के नाम पोधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे. दोपहर 11.50 बजे कलेक्टर आफिस से एनटीपीसी कावेरी भवन के लिए प्रस्थान कर लंच करेंगे. दोपहर एक बजे पोड़ी उपरोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे और पोड़ी उपरोड़ा मुख्यालय में दोपहर 1.30 बजे एक पेड़ मां के नाम पोधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे. दोपहर तीन बजे राजभवन रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. (City News Update Korba)

होटल संचालक की जमकर हुई पिटाई

अंबिकापुर. शहर के गांधी चौक स्थित एक होटल के सामने पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक युवकों ने होटल संचालक की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में होटल संचालक को चोटें आई हैं. मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है. पुलिस ने मारपीट करने वाले 4 नामजद समेत अन्य युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है.

शहर के कुछ युवकों का समूह गांधी चौक स्थित सेहत भोजनालय में मंगलवार की दोपहर खाना खाने पहुंचा था. इस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ियां वहां स्थित होटलों के सामने पार्क की थी. इसी बीच वेलकम होटल के कर्मचारियों समेत संचालक दीपक जायसवाल ने गाड़ियां खड़ी करने को लेकर आपत्ति जताई. इस पर युवक नाराज हो गए. बहसबाजी के बाद गुस्साए युवकों ने होटल से बाहर खींचकर संचालक की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान कर्मचारी बचाव करते नजर आए, लेकिन युवकों ने उन्हें भी पीटा. मारपीट की इस घटना का वीडियो वहां खड़े लोगों ने मोबाइल पर बना लिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (City News Update Ambikapur)

पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा छुरी में स्थगित, लोगों में निराशा

छुरीकला. छुरी नगर में होने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के आयोजन को स्थगित किये जाने से जिले भर के कथा प्रेमी निराश हो गए हैं. सावन माह में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन 12 से 18 जुलाई तक खैरभौवना कनबेरी में होना तय था, इसकी तैयारी महाकाल समिति द्वारा की जा रही थी. लगातार बारिश तथा अत्यधिक भीड़ की संभावना और सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पहले कथा स्थल बदलकर ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन यातायात दबाव को देखते हुए यहां भी आयोजन स्थगित कर कथा के लिए छुरीकला में बंद पडे वंदना पावर प्लांट की भूमि का चयन अधिकारियों द्वारा किया गया था. इसकी तैयारी भी चल रही थी. लेकिन अब इस बीच छुरीकला में भी आयोजित होने वाली पं. प्रदीप मिश्रा का कथा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा स्थगन होने की खबर लगते ही पूरे जिले के कथा प्रेमियों व श्रद्धालुओं के चेहरों पर मायूसी छा गई है. कथा आयोजन को लेकर नगर पंचायत छुरीकला क्षेत्र के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा था. इसे लेकर चर्चा पूरे छुरीकला में चल रही थी और स्थानीय लोग खुश भी थे. अब कथा आयोजन कब और कहां होगी फिलहाल इसको लेकर कोई अधिकृत रूप से जानकारी नहीं आई है. इधर चर्चा है कि आयोजन समिति पं. प्रदीप मिश्रा की कथा शहर के एक होटल में करा सकती है और यहां से ऑनलाइन प्रसारण किया जा सकता है.