अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। अग्नि शमन सेवा दिवस के अवसर पर आज अमेरा स्थित नगर सैनिक कार्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों का सम्मान किया गया. इसके साथ जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया. इसके साथ ही नगर सैनिकों ने पॉम्पलेट वितरण कर आग लगने के कारण और बचाव के तरीके से लोगों को परिचित कराया. इसे भी पढ़ें : अग्निशमन सेवा दिवस पर राजधानी में निकली दमकल वाहनों की रैली, आगजनी से बचाव का दिया गया संदेश…
14 अप्रैल 2024 राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी एसडी विश्वकर्मा द्वारा फायरकर्मियों को शील्ड देकर सम्मानित किया. आगजनी के दौरान फायर फायरिंग में शहीद हुए फायरकर्मियों को नमन किया.
इस अवसर पर फायर कर्मियों द्वारा नगर सेना कार्यालय अमेरा से बलौदा बाजार शहर में आग से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जागरूकता रैली निकाला गया. फायर ब्रिगेड वाहन के साथ फायर के जवानों ने पैदल मार्च करते हुए बैनर पोस्टर के माध्यम से तथा पाम्पलेट वितरण कर लोगों को आग से बचाव के बारे में जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें : बसपा ने छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित, जानिए किन्हें दिया मौका…
कमांडेन्ट एस डी विश्वकर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में अग्निशमन विभाग को 4 नवंबर 2020 को नगरपालिका से नगर सेना में हस्तानांतरित किया गया है. सन् 2020 से आज दिनांक तक जिले में कुल 300 आगजनी की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिसमें 32 बड़ी आगजनी की घटनाएं हैं. आज इस अवसर पर आगजनी की घटना में काबू पाने के लिए नगर सैनिकों का सम्मान भी किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक