बिलासपुर/कोरबा/रायगढ़। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है, लोग सुबह से ही लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसी बीच बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ के कुछ मतदान केंद्रों से विवाद की खबरें सामने आई हैं।
बिलासपुर: गणेश नगर वार्ड में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 46 गणेश नगर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। विवाद मतदान केंद्र के गेट पर प्रत्याशियों और समर्थकों के खड़े होने को लेकर हुआ, जिससे महिलाओं को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर मामला शांत कराया।
देखें VIDEO
कोरबा: रवि शंकर शुक्ल नगर वार्ड में हंगामा
राज्य की ऊर्जा नगरी कोरबा के बहुचर्चित रवि शंकर शुक्ल नगर वार्ड में मतदान के दौरान विवाद हो गया। पोलिंग बूथ के अंदर जाने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रचार के दौरान भी इसी वार्ड में मारपीट की घटना हुई थी। हालांकि, पुलिस ने स्थिति संभालते हुए मतदान फिर से शुरू करा दिया।
रायगढ़: वार्ड नंबर 19 में तनाव, सुरक्षा बढ़ाई गई
रायगढ़ निगम के सबसे चर्चित वार्ड नंबर 19 में भी मतदान के दौरान तनाव की स्थिति देखने को मिली। मतदान केंद्र के बाहर समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी, जिससे अव्यवस्था फैलने लगी। पुलिस ने तत्काल मतदान केंद्र के बाहर खड़े लोगों को हटाया और स्थिति पर काबू पाया। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
अलर्ट मोड पर पुलिस
निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। चुनाव आयोग भी स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है।
10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में हो रहा मतदान
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग हो रही है, जिसके परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे। इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव हो रहे। इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव हो रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें