चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. सांसद विजय बघेल ने सोमवार को नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में एक रैली निकाली. रैली में विजय बघेल के साथ कई संगठन भी समर्थन में शामिल हुए. दरअसल, बीते दिन सांसद बघेल ने लोगों से इस कानून के समर्थन में आने की अपील की थी. माना जा रहा है कि जिस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई में संविधान बचाओ यात्रा की थी, उसका जवाब सांसद विजय बघेल ने जनसमर्थन यात्रा कर दिया है.
सांसद की इस रैली में सैकड़ों की संख्या में आम जनता, सामाजिक व छात्र संगठन शामिल हुए. उन्होंने इस कानून का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री को बधाई दी व कानून के समर्थन में नारे लगाए. जनसमर्थन यात्रा दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम से शुरू होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची, जहां पर सांसद ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
विजय बघेल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों में इस कानून को लेकर विपक्ष भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भी संघीय व्यवस्था को खराब करने का काम कर रहे हैं, जिस संविधान की शपथ लेकर मुख्यमंत्री बने हैं, अब उस संविधान में सहमति से बने कानून का ही विरोध कर रहे हैं.
NRC और NPR अभी आया भी नहीं और उसके लिए बेवजह माहौल बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर कुछ देशविरोधी ताकते लगातार देश में माहौल खराब कर रही है तो कांग्रेस के लोग ऐसी ताकतों के पीछे का चेहरा बन रही है.