कुंदन कुमार, पटना. Anant Singh News: पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना के सिविल कोर्ट से राहत नहीं मिला है. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारीज कर दिया है. बता दें कि मोकामा फायरिंग मामले में अनंत सिंह पर अवैध हथियार रखने गोलीबारी करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था.

अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में किया था सरेंडर

मामला दर्ज होने के बाद अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद अदालत ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया था. बता दें कि अनंत सिंह के जमानत पर कल बुधवार को सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था और आज फैसला सुनाते हुए उनके जमानत याचिका को खारिज कर दिया.

आपको बता दें कि अब अनंत सिंह को अपने जमानत के लिए हाईकोर्ट में जाना होगा. फिलहाल पटना सिविल कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

ये भी पढ़ें- डबल मर्डर से दहल उठा था रोहतास, हाथ, सिर और पैर काटकर नहर में फेंका, 27 साल बाद अब जाकर 19 दोषियों को मिला आजीवन कारावास