पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारत सरकार ने अहम फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने देशभर में 7 मई को सिविल डिफेंस (Civil Defence) से जुड़ी मॉक ड्रिल (Mock Drill) करने के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 मई को देश के सभी राज्यों को एयर-रेड सायरन संबंधित मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश में भी इस दिन मॉक ड्रिल किया जाएगा.

सरकार के मुताबिक, मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के अलर्ट के वक्त सायरन बजाने, हमलों के वक्त नागरिक, छात्रों आदि को खुद की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देने, हमले के वक्त ब्लैक आउट करने, महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनाओं को हमले के वक्त छिपाने, लोगों से जगह खाली कराने या निकालने की प्लानिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : UP के 75 जिलों में प्राइवेट बस स्टैंड बनाएगी सरकार, नौकरियों के भी खुल सकते हैं दरवाजे, कल कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर!

इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य लोगों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की थी. वहीं पिछले दिनों वे एयरचीफ मार्शल एपी सिंह और नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी से भी मिले थे.