नई दिल्ली. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने अहम फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने देशभर में 7 मई को सिविल डिफेंस से जुड़ी मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं. सरकार के मुताबिक, मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के अलर्ट के वक्त सायरन बजाने, हमलों के वक्त नागरिक, छात्रों आदि को खुद की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देने, हमले के वक्त ब्लैक आउट करने, महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनाओं को हमले के वक्त छिपाने, लोगों से जगह खाली कराने या निकालने की प्लानिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इस मॉक ड्रिल का मकसद लोगों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की थी. वहीं पिछले दिनों वे एयरचीफ मार्शल एपी सिंह और नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी से भी मिले थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी को युद्ध की तैयारियों पर जानकारी दी थी. रविवार की इस मीटिंग में बताया था कि एयर फोर्स हर हालात से निपटने को तैयार है. पश्चिमी सीमा पर डिफेंस नेटवर्क भी पूरी तरह एक्टिव है और राफेल भी तैयार है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें