हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 7 मई को मॉक ड्रिल करवाई जाएगी जो कि दो चरणों में आयोजित होगी। इसे लेकर इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। मीटिंग के बाद राज्य शासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश जिला प्रशासन ने प्राप्त किया।
वीसी खत्म होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि फिलहाल इस पूरे ही मॉकड्रिल को लेकर हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं की जनता में बिल्कुल भी इस बात को लेकर भय का माहौल न बने। अभी फिलहाल यह सुरक्षा के मद्देनजर मॉकड्रील करवाई जा रही है जो कि दो चरणों में होगी।
ये भी पढ़ें: Mock drill के लिए एमपी तैयार: सीएम हाउस में हुई बड़ी बैठक, भोपाल समेत पांच जिलों में होगा रिहर्सल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कही ये बात
पहले चरण में मॉक ड्रिल 4:00 बजे शुरू होगी जिसमें सबसे पहली एक्सरसाइज मॉकड्रील होगी। यदि किसी बिल्डिंग में आग लगती है तो कैसे रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाए और कैसे सर्च ऑपरेशन चलाया जाए। दूसरी एक्सरसाइज मॉकड्रिल- यदि हमले में कोई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होती है तो उसे स्थिति में कैसे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाए। तीसरी एक्सरसाइज मॉकड्रिल- यदि कोई इलाका खतरे में आ गया है तो वहां से लोगों को कैसे सेफ़ तरीके से निकल जाए और बंकरों तक उन्हें पहुंचाया जाए।
ये भी पढ़ें: Indore में BRTS हटाने की कार्रवाई रुकी: हाईकोर्ट के आदेश पर आधी रात को लिया था एक्शन, फिर 100 मीटर चलने के बाद लग गया ब्रेक
शाम को 7.30 बजे ब्लैकआउट मॉकड्रिल
शाम को 7:30 बजे 2 मिनट तक सायरन बजेगा जिसकी आवाज 2 मिनट तक एक्टिव रहेगी। उसके बाद 12 मिनट तक ब्लैकआउट करना होगा। घरों में यूज होने वाली मोमबत्ती और अन्य प्रकार के साधनों के लाइट यूज की जा सकती है, लेकिन यह ध्यान रहे कि उसकी रोशनी बाहर ना आए तभी यह ब्लैकआउट की एक्सरसाइज सफल हो पाएगी सड़कों पर जो वहां रहेंगे उन्हें भी 12 मिनट तक अपने वाहनों की लाइट को बंद रखना पड़ेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें