फिरोजाबाद. सुहागनगरी में सिविल जज दंपती ने मिसाल पेश की है. सिविल जज श्वेता सिंह ने सौ शैय्या अस्पताल में प्रसव कराया है. सोमवार की सुबह चार बजे उनका सामान्य प्रसव हुआ. नवजात शिशु को सरकारी अस्पताल में ही टीके लगाए गए. जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. उन्होंने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बताया है.

सिविल जज जूनियर डिवीजन श्वेता सिंह गर्भवती रहने के दौरान सौ शैय्या अस्पताल में चेकअप कराने आई थीं. उन्हें चिकित्सक और स्टाफ का मरीज के प्रति व्यवहार काफी पसंद आया. सरकारी अस्पताल की सुविधाएं भी पसंद आईं. उन्होंने सौ शैय्या अस्पताल में डिलीवरी कराने का निर्णय लिया.

सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर वह अस्पताल पहुंची. सुबह चार बजे उन्हें प्रसव कराया गया. यह प्रसव स्टाफ नर्स प्रतिभा जैन ने कराया. इसके बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या चौधरी और सीएमएस डॉ. नवीन जैन ने स्वास्थ्य का परीक्षण किया. बच्चे को टिटनेस सहित अन्य टीके भी सरकारी अस्पताल में ही लगाए गए.

यह भी पढ़ें: श्रीरामचरितमानस मामले में मौर्य को कोर्ट की नसीहत, कहा- सही संदर्भ में पढ़ना चाहिए

श्वेता सिंह के पति प्रभात कुमार सिंह भी सिविल जूनियर डिवीजन में जज हैं. सिविल जज श्वेता सिंह ने बताया कि मैंने अनुभव किया है कि सरकारी अस्पताल में ज्यादा सुविधाएं हैं और प्रशिक्षित स्टाफ है. इसी वजह से नॉर्मल डिलीवरी सरकारी अस्पताल में ज्यादा होती हैं. मुझे यहां व्यवस्थाएं अच्छी लगीं और आमजन को संदेश भी जाए कि सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज होता है.