रायपुर। भारत में तेजी से पैर पसार रही कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में रायपुर मंडल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न विभागों में पदस्थ रेलवे कर्मचारी नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों के रूप में सहयोग कर रहे हैं.

रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे यांत्रिकी, परिचालन, विद्युत, अभियांत्रिकी, डीजल लोको शेड, वैगन रिपेयर शॉप, कार्मिक एवं चिकित्सा विभागों में पदस्थ कर्मचारियों से नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की टीम गठित की गई है.

इन स्वयं सेवकों को मंडल रेल प्रबंधक रायपुर में वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी रायपुर एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के द्वारा ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया गया, जिनसे डयूटी के दौरान वे स्वयं की सुरक्षा करते हुए अपने कार्य का निर्वहन किस प्रकार करेंगे, इससे संबधित विभिन्न जानकारियां दी गई.

सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर कोटेश्वर राव के नेतृत्व में टीम के सदस्य रायपुर मंडल के रायपुर, दुर्ग और भाटापारा में प्रवासी मजदूरों के लिए चलाये जा रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों व राजधानी एक्सप्रेस सहित पंद्रह विभिन्न ट्रेनों से आए यात्रियों में उचित सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करना, सेनिटाइजर-हैंडवाश व मास्क के उपयोग को सुनिश्चित करवाना के साथ अत्यधिक भीड़ को नियंत्रण में रखना जैसे कार्य को संपादित कर रहे हैं.