शिखिल ब्यौहार, भोपाल। आज 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे (civil service day) है। मध्यप्रदेश के आईएएस अफसरों का केंद्र में दबदबा है। केंद्रीय मंत्रालयों में सचिव पद पर मध्य प्रदेश कैडर के 10 आईएएस अफसर है। इनमें एक अफसर ऊर्जा, खेल, वस्त्र, युवा, कॉर्पोरेट जैसे बड़े मंत्रालय में सचिव हैं। दूसरे नंबर पर बिहार के 8 आईएएस अफसर केंद्रीय मंत्रालय में सचिव है। बाकी राज्यों के 5 से भी कम आईएएस अफसर पदस्थ है। गुजरात और छत्तीसगढ़ से सिर्फ 1-1 अधिकारी सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे है। कर्नाटक, उत्तर प्रदेश कैडर के 4-4, राजस्थान कैडर के 3 आईएएस अफसर केंद्र में सचिव है। मध्यप्रदेश के आईएएस अफसर खेल, ऊर्जा, कॉरपोरेट, खान जैसे बड़े मंत्रालय संभाल रहे है।

21 अप्रैल महाकाल आरती: बाबा महाकाल का भांग-चंदन और आभूषणों से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

किस मंत्रालय में कौन MP का अफसर

मनोज गोविल, सचिव, कोऑर्डिनेटर कैबिनेट सचिवालय
पंकज अग्रवाल, सचिव, ऊर्जा
आशीष श्रीवास्तव, सचिव, अंतरराज्यीय परिषद सचिवालय
VL कांता राव, सचिव, खान
नीलम शमी राव, सचिव, वस्त्र
दीप्ति गौड़ मुखर्जी, सचिव, कॉर्पोरेट मामले एवं निगमित मामले
विवेक अग्रवाल, सचिव, संस्कृति
हरिरंजन राव, सचिव, खेल
पल्लवी जैन गोविल, सचिव, युवा मामले

एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर दर्दनाक हादसा: डिवाइडर तोड़ते हुए कंटेनर से टकराई स्कॉर्पियो, 4 की उखड़ी सांसें, 3 की हालत गंभीर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H