अमृतांशी जोशी,भोपाल। हर साल 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है. सिविल सेवा किसी देश के प्रशासन की रीढ़ होती है. यह दिन उन सभी सरकारी अधिकारियों की सराहना करने के लिए मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य सिविल सेवकों के प्रयासों और कार्यों को प्रेरित करना है. इसी मौके पर मप्र की राजधानी भोपाल के प्रशासन अकादमी में सिवल सर्विसेज़ डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, आईएएस, आइपीएस, आईएफएस अधिकारी शामिल हुए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं रोज सुबह उठकर याद करता हूँ कि कुछ गलती हो गई, क्या ग़लत किया ? मैं पहले से तय कर लेता हूँ सप्ताह में क्या करना है, महीने में क्या करना है ? मुझे हमेशा लगता है कि हम और बेहतर कैसे करें. कैसे बेहतर सोच सकते है यह सोचना चाहिए. हम अगर है तो लोगों के लिए है. देश के लिए हैं. उन्होंने कहा कि अहंकार शून्य होना चाहिए. सिवल सर्विसेज़ में कई मौक़े ऐसे आते हैं, जहां सफलता नहीं मिलती. कुछ लोग ऐसे मिलते है. उत्साह ख़त्म कर देते हैं. हमको निराश होने का कोई हक़ नहीं है. उत्साह से हमेशा बहरे रहें. आशावादी बने रहें.
सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि एक गाना मुझे बहुत पसंद है. अपने लिए जिए तो क्या जिए, जिए तो जमाने के लिए. मैं मुख्यमंत्री बनने के पहले कभी मंत्री नहीं रहा, पर कभी मुझे नहीं लगा की मैं काम कैसे करूँगा. बिना सिविल सर्विसेज़ के आप कल्पना नहीं कर सकते देश के बेहतर होने की. सिविल सेवकों को लेकर सीएम ने कहा कि सुधार की गुंजाइश अभी हैं. अपने काम में सुधार की कोशिश करते रहें.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा था कि सिविल सेवा दिवस पर सभी सिविल सेवकों को शुभकामनाएं. आप ऐसे ही नागरिकों के जीवन को सुखद बनाने के साथ-साथ प्रदेश की प्रगति के लिए समर्पित भाव से कार्य करते रहिये, नि:संदेह, आपकी यह लोकसेवा की पवित्र भावना प्रदेश के साथ देश की उन्नति को नव गति प्रदान करेगी.
बता दें सिविल सेवा वह सेवा है जो देश की सरकार के लोक प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण है. सिविल सेवा को किसी देश के प्रशासन की रीढ़ की हड्डी के रूप में जाना जाता है. यह दिन उन सिविल सेवकों के लिए भी एक अनुस्मारक है जो भारत के नागरिकों की सेवा करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों में काम कर रहे हैं. आईएएस, आईपीएस और अन्य के रूप में नियुक्त अधिकारी देश के नागरिकों के सामने आने वाले कई सामाजिक मुद्दों के समाधान के लिए जमीनी स्तर पर काम करते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें