रायपुर. स्काई वॉक का क्या किया जाए. इसे लेकर सिविल सोसाइटी ने चर्चा की. सिविल सोसाइटी ने मांग की है कि इस प्रोजेक्ट की डीपीआर और फिसिबिलिटी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए. जिससे दोषियों का पता चल सके.
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्काई वाक को लेकर शहर के लोगों से राय मांगी थी. जिसके बाद सिविल सोसाइटी की बैठक हुई. ज़्यादातर लोग इसे गिराने के पक्षधर दिखे ताकि यातायात और प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचा जा सके. कुछ लोगों ने इसे बाज़ार या दूसरी पब्लिक यूटीलिटी प्लेस में ड्वेलप करने की मांग की है.
सिविल सोसाइटी इस मसले पर 5 फरवरी को फिर से चर्चा करेगी. इस चर्चा में वरिष्ठ गांधीवादी बालचंद कछवाहा, सामाजिक कार्यकर्ता गौतम बंधोपाध्याय मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ विक्रम सिंघल, डॉक्टर बिपल्व बंधोपाध्याय, इंजीनियर हर्मेश सिसोदिया, वास्तुविद नितिन शर्मा, मनमोहन अग्रवाल, लेखक गिरीश पंकज, आलोक महावर, धर्मराज महापात्रा,  मशहूर शायर राजा हैदरी और निश्चय वाजपेयी शामिल थे.