कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित जिला अस्पताल में चूहों का आतंक देखने को मिला। इस घटना पर अस्पताल के सिविल सर्जन नवीन कोठारी ने बेहद शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने चूहों और सांप को अस्पताल का मूल निवासी बता दिया। 

जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला

दरअसल, सिविल सर्जन नवीन कोठारी से ICU वार्ड में चूहों के दिखने को लेकर सवाल पूछा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए चूहे निकल रहे हैं। अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर भी उन्होंने बेतुका बयान देते हुए कहा कि अस्पताल की सफाई का जिम्मा सफाई ठेकेदार का है। 

वार्ड में स्टाफ की संख्या बढ़ाने की कही बात

उन्होंने वार्ड में स्टाफ की संख्या बढ़ाने की बात भी कही। लेकिन इस दौरान चूहों और अस्पताल को हॉस्पिटल का मूल निवासी बताते हुए जो शर्मनाक बयान दिया है, उससे यह साबित हो रहा है कि अस्पताल प्रबंधन सफाई और मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कितने सजग हैं।

मरीज के सिर के पास मंडराते दिखे थे चूहे

बता दें कि हाल ही में विक्टोरिया जिला अस्पताल से एक वीडियो सामने आया था जिसमें हड्डी वार्ड के ICU में चूहों का आतंक देखा गया। जहां भर्ती एक मरीज के आसपास कुछ चूहे घूमते हुए देखे गए। जिसका वीडियो बनाकर मरीज के परिजन ने वायरल कर दिया था। बताया जा रहा है कि परेशानी इतनी बढ़ चुकी है कि मरीजों का सोना तक मुश्किल हो गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H