अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रोहतास जिले में कोहरे और ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल का मुख्य उद्देश्य अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट
सदर अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर अस्पताल प्रबंधन मरीजों की सेवा में पूरी तरह सक्रिय है। बढ़ती ठंड के मद्देनजर अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। सिविल सर्जन ने आम जनता से अपील की कि घर के बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में समुचित इलाज की पूरी व्यवस्था है और किसी भी दलाल के चक्कर में न पड़ें।
ये दिए दिशा निर्देश
डॉ. मणिराज रंजन ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल के ओपीडी, दवा काउंटर, लेबर रूम, इमरजेंसी, ब्लड बैंक, एनआईसीयू और विभिन्न वार्डों का दौरा किया। पूरे अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को आपस में समन्वय स्थापित कर मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए।
ये अधिकारी रहे मौजदू
निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के अन्य चिकित्सा पदाधिकारी भी मौजूद रहे और सभी विभागों की तैयारियों का जायजा लिया गया। सिविल सर्जन ने कहा कि प्रशासन लगातार अस्पताल की कार्यप्रणाली और मरीज सेवा में सुधार के लिए सतर्क रहेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


