रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का पक्ष मजबूती से रखने के लिए मीडिया विभाग में फेरबदल करते हुए प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की है. इसके साथ ही प्रवक्ताओं के कार्य का विभाजन भी कर दिया गया है. प्रदेश कार्यालय में प्रतिदिन मीडिया प्रवक्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए उनकी जिम्मेदारी तय की गई है.

मीडिया विभाग के अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी ने संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी के निर्देश पर सूची जारी की. जिसमें नितिन भंसाली को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रमुख के रूप में प्रमोट किया गया है साथ ही लंबे समय से अजीत जोगी के साथ रहे संजीव अग्रवाल को पार्टी का मीडिया समन्वयक बनाया गया है. सुब्रत डे को प्रिंट मीडिया का प्रभार दिया गया है.

प्रवक्ताओं की साप्ताहिक कार्यावली इस प्रकार है. (1) इकबाल अहमद रिजवी, मीडिया अध्यक्ष, शनिवार, (2) नितिन भंसाली प्रमुख प्रवक्ता, इलेक्ट्रानिक मिडिया, सोमवार, (3) संजीव अग्रवाल, प्रदेश समन्वयक, मीडिया विभाग, मंगलवार, (4) सुब्रत डे, प्रमुख प्रवक्ता, प्रिन्ट मिडिया, रविवार, (5) अशोक शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, बुधवार, (6) डाॅ. अनामिका पाल, प्रदेश प्रवक्ता, बुधवार, (7) भगवानू नायक, प्रदेश प्रवक्ता, गुरुवार,(8) रंजना क्षेत्रपाल, प्रदेश प्रवक्ता, शुक्रवार, (9)दिलेश्वर बंजारे, प्रदेश प्रवक्ता, शुक्रवार के दिन मीडिया से मुखातिब होंगे.