CJI DY Chandrachud: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ सोमवार को एक सुनवाई के दौरान वकील के अंग्रेजी में ‘या.. या..’ कहने पर नाराज हो गए। उन्होंने वकील को डांटते हुए कहा- यह कोई कॉफी शॉप नहीं है। ये क्या है या.. या..। मुझे इससे बहुत एलर्जी है। आप यस बोलिए। हद तो तब हो गई, जब चंद्रचूड़ की डांट सुनकर कील अंग्रेजी की जगह मराठी बोलने लगा।

‘मुस्लिम भाईचारे’ की निकली हवा… सऊदी अरब ने इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से खुद को अलग किया, क्राउन प्रिंस सलमान बोले- मुझे इसकी परवाह नहीं, दुनियाभर के मुस्लिम में मचा बवाल- Saudi Arab Crown Prince On Palestine

डांट सुनने के बाद वकील ने बताया कि वह पुणे का रहने वाला है। वह मराठी में दलीलें देने लगा, इस पर CJI ने भी मराठी में ही उसे समझाने की कोशिश की।

… जब पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लगाया फोन, जानिए कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से क्या मिला जवाब- PM Modi called Mallikarjun Kharge

दरअसल सीजेआई चंद्रचूड़ एक रिट पिटीशन पर सुनवाई कर रहे थे, जिसमें याचिकाकर्ता ने उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई (Former CJI Ranjan Gogoi )ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। याचिकाकर्ता का कहना है कि उन्हें नौकरी से गैरकानूनी तरीके से टर्मिनेशन दिया गया था, जिसके खिलाफ उन्होंने साल 2018 में याचिका दाखिल की थी। इसे खारिज कर दिया गया था। उन्होंने पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई के खिलाफ जांच की भी मांग की। रंजन गोगोई अभी राज्यसभा सांसद हैं।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में?

सीजेआई चंद्रचूड़ जब याचिका पर सुनवाई कर रहे थे तो उन्होंने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या यह मामला आर्टिकल 32 याचिका के लिए उपर्युक्त है। आर्टिकल 32 मौलिक अधिकारों के उल्लंघन के लिए सुप्रीम कोर्ट में सीधे अपील करने की अनुमति देता है। सीजेआई चंद्रचूड़ ने याचिकाकर्ता से कहा कि आप एक जज को प्रतिवादी कैसे बना सकते हैं। कोई भी गरिमा होनी चाहिए।

Fake Currency: नकली नोट पर गांधी जी की जगह छापी इस एक्टर की तस्वीर, RBI की जगह लिखा ये नाम, सोने के व्यापारी को लगाया करोड़ों रुपये का चूना

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता खुद ही अपनी तरफ से दलीलें दे रहे थे। याचिकार्ता ने सीजेआई चंद्रचूड़ की इस बात पर Yeah बोलकर सहमति जताई और कहा,  ‘Yeah, Yeah, पूर्व सीजेआई रंजन गोगोईय़ मुझसे क्यूरेटिव फाइल करने के लिए कहा गया था। जैसे ही सीजेआई चंद्रचूड़ ने ये बात सुनी तो उन्होंने Yeah शब्द पर आपत्ति जताते हुए कहा, ‘Yeah, Yeah, Yeah मत बोलो. Yes बोलिए. ये कोई कॉफी शॉप नहीं है. मुझे Yeah शब्द से दिक्कत है. हियरिंग में ऐसे बोलने की अनुमति नहीं है।

टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, Income Tax Department ने जरूरी टैक्स फाइलिंग की आखिरी तारीख बढ़ाई

सुनवाई के दौरान CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि सही हो या गलत, सुप्रीम कोर्ट का फाइनल फैसला आ चुका है। रिव्यू पिटीशन खारिज कर दी गई है। अब आपको क्यूरेटिव दाखिल करना होगा, लेकिन आप ऐसा नहीं करना चाहते। CJI ने यह भी साफ किया कि जब किसी हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाती है तो मामले का फैसला सुनाने वाले हाईकोर्ट के जज को पार्टी नहीं बनाया जाता।

बेवफाई की खौफनाक सजा… गर्लफ्रेंड ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट, कहानी में आया ट्विस्ट और युवक भी पहुंच गया जेल, जानें पूरा मामला- Girlfriend Cuts Boyfriend Private Part

कौन हैं जस्टिस गोगोई

जस्टिस गोगोई वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं। सुप्रीम कोर्ट में टॉप पोस्ट पहुंचने वाले पूर्वोत्तर के पहले व्यक्ति थे और उन्हें दशकों पुराने राजनीतिक और धार्मिक रूप से संवेदनशील अयोध्या भूमि विवाद मामले पर फैसला सुनाने का श्रेय दिया जाता है। वे 17 नवंबर 2019 को CJI के पद से रिटायर हुए थे।

वकील की अंग्रेजी पर पड़ी डांट

  • एडवोकेट : पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई का फैसला वैलिड टर्मिनेशन नहीं था।
  • CJI चंद्रचूड़ लेकिन क्या यह अनुच्छेद 32 की याचिका है? आप एक जज को पार्टी बनाकर जनहित याचिका कैसे दायर कर सकते हैं।
  • एडवोकेट : या..या.. तब CJI रंजन गोगोई ने मुझे एक क्यूरेटिव दायर करने के लिए कहा था।
  • CJI चंद्रचूड़ : यह एक कॉफी शॉप नहीं है! यह क्या है या..या..। मुझे इससे बहुत एलर्जी है। इसकी परमिशन नहीं दी जा सकती।

हले भी वकील को फटकार चुके हैं

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब CJI ने वकील को फटकार लगाई है। इससे पहले भी कई मौकों पर वकील को डांट लगाने के साथ ही फटकार लगा चुके हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट में 16 मार्च को उन याचिकाओं पर सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के दौरान नेदुमपरा ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड मामला बिल्कुल भी न्यायसंगत मुद्दा नहीं था।

SC On Tirupati laddu: तिरुपति लड्डू विवाद में CM नायडू को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- ईश्वर को तो राजनीति से दूर रखते

जब नेदुमपरा बोल रहे थे तो CJI ने उनसे रुककर सुनने के लिए कहा, लेकिन नेदुमपरा ने कहा कि मैं इस देश का नागरिक हूं। इस पर CJI ने कहा, “एक सेकंड, मुझ पर चिल्लाओ मत। नेदुमपरा ने जवाब दिया, “नहीं, नहीं, मैं बहुत नरम (आराम से बोलना) हूं।

फिर भड़के असदुद्दीन ओवैसी… मस्जिद गिराने पर लगाए गंभीर आरोप, कही ऐसी बात कि बवाल मचना तय- Asaduddin Owaisi On Mosque Demolition

अदालत कोई रेलवे प्लेटफॉर्म नहीं कि आप आएं और किसी भी ट्रेन में चढ़ जाएं

29 जनवरी को कोर्ट-रूम में गलत व्यवहार करने पर एक वकील की जमकर क्लास ली थी। CJI ने कहा- ये कोई रेलवे प्लेटफॉर्म नहीं कि आप आएं और किसी भी ट्रेन में चढ़ जाएं। पहले किसी सीनियर से सीखें कि कोर्ट-रूम में किस तरह से व्यवहार किया जाता है। फटकार के बाद भी वकील अपनी बात पर अड़ा रहा। उसने कहा कि वो न्यायिक व्यवस्था के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसमें सुधार चाहता है।

UN में एस जयशंकर ने सबको धोया: पाकिस्तान को PoK खाली करने का दिया अल्टीमेटम, चीन को भी दिखाया आईना- Jaishankar at UNGA

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H