अयोध्या. देश के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) आज शुक्रवार को अयोध्या (Ayodhya) आएंगे. चंद्रचूड़ आज धर्म नगरी अयोध्या पहुंचेंगे. सीजेआई का विमान दोपहर 2.55 बजे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki International Airport) पर लैंड करेगा. जहां जिला जज (District Judge) उनका स्वागत करेंगे.

सीजेआई (Chief Justice Of India) हनुमानगढ़ी और रामलला दर्शन (Ramlala Darshan) के साथ-साथ सरयू आरती (Saryu Aarti) में करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्य न्यायाधीश लगभग ढाई घंटे प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में रहेंगे. शाम 5.30 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

गौरतलब है कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत देश-विदेश के लोग भी मौजूद रहे.

एक और ज्योति कर रही बेवफाई: स्टार बनते ही पति को छोड़ा, 9 साल ड्राइवरी कर पत्नी को बनाया सिंगर, अब किसी और के संग बसा लिया घर

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m