सारंगढ़-बिलाईगढ़। चुनावी मौसम में चुनाव मैदान में अपनी दावेदारी ठोकने हर वर्ग से लोग अपना-अपना आवेदन दे रहे हैं. ऐसे ही उत्साह से भरे लोगों में कांकेर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्णकांत भारद्वाज भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन दिया है.
कांकेर जिला न्यायालय में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्णकांत भारद्वाज ने पद से इस्तीफा देने के बाद बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू को टिकट के लिए आवेदन दिया है. कृष्णकांत भारद्वाज बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम रामभाठा के रहवासी हैं. उनका न्यायिक सेवा में चौदह वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है, वहीं उनकी 16 वर्ष की सेवा अवधि और बची हुई है.
संभावित उम्मीदवारों में उत्साह
बता दें कि पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के माध्यम से प्रत्याशियों से आवेदन मंगाए थे. शिक्षाकर्मी चंद्रदेव राय ने पद से इस्तीफा देने के बाद चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी. इस बार भी कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के माध्यम से आवेदन आमंत्रित कर रही है, जिसको लेकर संभावित उम्मीदवारों में उत्साह देखने को मिल रहा है.