नई दिल्ली। भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर सीमा पर झड़प हुई है. बताया जा रहा है कि 29-30 अगस्त की रात यह झड़प पूर्वी लद्दाख पर पैंगोंग त्सो झील के पास हुई है. सरकार ने इस पर कहा है कि हमारे जाबांज जवानों ने चीनी सैनिकों की घुसपैठ को मुहंतोड़ जवाब दिया और उसके मंसूबे को नाकाम कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झड़प में कोई भारतीय जवान हताहत नहीं हुआ है.

भारतीय सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों ने 29/30 अगस्त की रात को पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के दौरान दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए हुई सैन्य और राजनयिक बातचीत का उल्लंघन किया और यथास्थिति को बदलने के लिए घुसपैठ की.

इसे भी पढ़े- गलवान घाटी में मारे गए एक चीनी सैनिक की हुई पहचान, अब खुला चीन का झूठ

बता दें कि 15 जून की रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने रात में हमला बोल दिया था. जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले का मुहंतोड़ जवाब देते हुए जवानों ने भी चीन के कई सैनिकों को ढेर कर दिया था. लेकिन ड्रैगन ने हमेशा की तरह अपने मारे गए सैनिकों की संख्या छिपाई. अभी चीन से 35 सैनिकों की स्मारक सामने आई है. वहीं दूसरी बार फिर सीमा पार घुसने की साजिश की. जिसे भारतीय जांबाजों ने नाकाम कर दिया.