रणधीर परमार, छतरपुर। जिले के चंदला में सब्जी मंडी परिसर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब कबड्डी मैच के दौरान दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हाइवे पर ट्रक ड्राइवर से रंगदारी: पुलिस ने फिल्मी अंदाज में रात के अंधेरे में दबोचा, लक्जरी कार जब्त

कबड्डी मैच के दौरान खिलाड़ियों में हाथापाई

वायरल वीडियो में चंदला मंडल और गौरिहार मंडल के बीच चल रहे कबड्डी मैच के दौरान खिलाड़ी आपस में हाथापाई करते और एक-दूसरे पर कुर्सियां चलाते नजर आ रहे हैं। खेल के दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई।

नौनिहालों के लिए अच्छी खबरः ठंड ने बदली स्कूल टाइम, अनूपपुर में स्कूल सुबह 9.30 बजे से,

राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार खिलाड़ियों को समझाते रहे

वीडियो में राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार भी दिखाई दे रहे हैं, जो मौके पर खिलाड़ियों को समझाते हुए नजर आते हैं। इसके साथ ही वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करते दिख रहे हैं। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन सांसद वी.डी. शर्मा के क्षेत्र चंदला में किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार शामिल हुए थे। दिलीप अहिरवार चंदला विधानसभा से विधायक हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H