Punjab Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. इस दौरान लुधियाना में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की खबर सामने आई है. बताया गया है कि इस घटना के दौरान राजा वड़िंग मौके पर पहुंचे.


प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईसा नगर में चर्च में बने पोलिंग बूथों पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हो गया, जिसके बाद राजा वड़िंग वहां पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व कांग्रेस विधायक पर हमला किया है.


पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि बूथ नंबर 57 और 60 पर आम आदमी पार्टी के 30 से 35 अज्ञात कार्यकर्ताओं ने आकर उसे वोट डालने से रोका और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद विधायक अपने 70 से 80 लोगों के साथ आए और उसे धमकाने लगे. पीड़ित व्यक्ति ने 100 नंबर पर शिकायत भी दर्ज करवाई है. इसके बाद राजा वड़िंग मौके पर पहुंचे और पीड़ित का समर्थन करने की बात कही. राजा वड़िंग ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की और चेतावनी दी कि अगर हंगामे की जरूरत है तो पप्पी को कहना कि समय बांधकर जहां चाहे आ जाए.

गौरतलब है कि लुधियाना सीट से कांग्रेस की ओर से राजा वड़िंग और आम आदमी पार्टी की ओर से पप्पी पराशर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, राजा वड़िंग ने अपनी पत्नी सहित मुक्तसर से वोट डाला है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक