दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में छात्रसंघ चुनाव से पहले माहौल गर्मा गया है। राजधानी के किरोड़ीमल कॉलेज में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के छात्रों के बीच झड़प हो गई। जानकारी के मुताबिक, झगड़े के दौरान एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने पूर्वांचल क्षेत्र से आने वाले कुछ छात्रों को पीट दिया। इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। झड़प की सूचना मिलते ही मौके पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे और हालात को काबू में किया। फिलहाल कॉलेज प्रशासन और पुलिस की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
इसी बीच, एनएसयूआई ने एबीवीपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “एबीवीपी को पूर्वांचल से इतनी नफरत है कि पूर्वांचल के चहेते नेता अजय राय के कार्यक्रम से पहले ही उन्होंने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। एबीवीपी ने हमारे पूर्वांचल साथियों पर हमला किया और उनके साथ मारपीट की।” जानकारी के अनुसार, झगड़े के दौरान एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने पूर्वांचल क्षेत्र से आने वाले कुछ छात्रों को पीट दिया। इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षाकर्मियों को हालात संभालने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा।
दरअसल, मंगलवार को ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय नॉर्थ कैंपस पहुंचे थे, जहां उन्होंने छात्रों से मुलाकात की। अजय राय ने कहा कि “यह चुनाव छात्रों के भविष्य का है। एनएसयूआई को लगातार लोगों का साथ मिल रहा है, जिससे एबीवीपी बौखला गई है।” उन्होंने दावा किया कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल छात्रों के साथ मारपीट की और उनके समर्थकों के कपड़े तक फाड़ दिए।
कॉलेज प्रशासन और पुलिस की ओर से फिलहाल इस झड़प पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन छात्र राजनीति से जुड़े इस विवाद ने डीयू चुनावी माहौल को और अधिक गरमा दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक