अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) जिले में बारातियों ने आरपीएफ पुलिस के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. बीते देर रात अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में यह घटना हुई है. शहडोल GRP ने दोनों पक्ष की शिकायत पर जीरो में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन (Amarkantak Express train) में जबलपुर से रायपुर बारात जा रही थी. इसी बीच ट्रेन में यात्रा कर रहे बारातियों और अनूपपुर RPF पुलिस जवानों के बीच मारपीट हो गई. बारातियों के सामान चोरी होने को लेकर जवानों से विवाद हो गया. बारातियों ने RPF स्टाफ पर ही चोरी का संदेह जताते हुए पहले विवाद किया, फिर न्यू कटनी साउथ में बारातियों के साथ GRP जबलपुर और अनूपपुर RPF के बीच मारपीट हो गई.

सिर कटी लाश हत्याकांड: प्रेमिका के साथ भागने खुद के कत्ल की रची साजिश, गुमराह करने अपने कद काठी के दूसरे शख्स की कर दी हत्या, 7 साल बाद सजा का ऐलान

इतना ही नहीं नाराज बारातियों ने मारपीट करने के बाद RPF और GRP पुलिस के जवानों को बंधक बना लिया. बड़ी मशक्कत के बाद बंधक बने जवानों को उमरिया स्टेशन में बारातियों ने छोड़ा. जिसके बाद शहडोल GRP में दोनों पक्ष ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर जीरो में मामला दर्ज कर लिया है.

पिता ने कर ली थी बेटी की जिंदगी को ‘नर्क’ बनाने की तैयारी: नाबालिग ने SDOP को पत्र लिखकर लगाई गुहार, फिर पुलिस ने..

शहडोल जीआरपी एएसआई जेठू सिंह का कहना है कि जबलपुर जीआरपी से सूचना मिली थी कि कोई बदमाश ट्रेन में बारातियों का सामान चोरी कर भाग रहा था, जिसका पीछा भी किया गया. तभी बीच आरपीएफ पुलिस के जवान आ गए. इस दौरान बारातियों और जवानों झड़प हो गई. बारातियों ने पुलिस के साथ मारपीट की. जिससे कई आरपीएफ पुलिसकर्मी घायल हुए है. मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus