अजय शास्त्री/ बेगूसराय। जिले के मंझौल अनुमंडल कोर्ट परिसर में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हाजत में बंद एक कैदी और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर गाली-गलौज और नोकझोंक हो गई। यह घटना उस समय हुई जब मंडल कारा से 11 कैदियों को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर वायरल कर दिया है, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
गाली-गलौज और धक्का-मुक्की
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कोर्ट परिसर में हाजत के बाहर कुछ युवक खड़े थे। इसी दौरान किसी युवक ने कथित तौर पर हाजत की ओर कुछ फेंका, जिसे सुरक्षाबलों ने रोकने की कोशिश की। इसी बात को लेकर कैदियों और पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और धक्का-मुक्की में बदल गया। बताया जा रहा है कि इस झड़प में एक पुलिसकर्मी की उंगली भी जख्मी हो गई।
मामला शांत कराया
मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं, कोर्ट मुंशी और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। हालांकि इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में काफी देर तक चर्चा का माहौल बना रहा। कई लोगों ने इस घटना को कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कैदियों के बढ़ते मनोबल का परिणाम बताया।
ऐसी घटनाएं बेहद चिंताजनक
वहीं इस घटना पर मंझौल अनुमंडल लिपिक संघ के संयोजक दिनेश शाह ने कहा कि कोर्ट परिसर एक संवेदनशील जगह है, जहां इस तरह की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किए जाने की जरूरत है।
फिलहाल कोर्ट परिसर में तैनात
सुरक्षाकर्मियों ने इस मामले में बोलने से इनकार कर दिया है। लेकिन वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग की ओर से जांच की जा सकती है। यह घटना एक बार फिर जेल और कोर्ट के बीच कैदियों की निगरानी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें