अजय नीमा, उज्जैन। शहर में उस समय सनसनी फैल गई व शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और उज्जैन हृदय स्थल टावर चौक पर पुलिस व दंगाई आमने-सामने हो गए। पुलिस और दंगाइयों में झड़प हो गई। पुलिस ने पहले दंगाइयों को समझाने की कोशिश। नहीं मानने पर टियर गैस छोड़ी। उसके बाद लाठी चार्ज हुआ।

मजिस्ट्रेट से परमिशन लेकर गोली चलाई

स्थिति बिगड़ने पर मजिस्ट्रेट से परमिशन लेकर गोली चलाई गई। जिसमें एक प्रदर्शनकारी घायल हुआ, एक की मौत हो गई जिन्हें तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया।

50 हजार उधार चुकाने करवाया दो साल मजदूरीः फिर 60 हजार बकाया निकाल ठेकेदार ने बच्चे को रखा गिरवी,

पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

यह घटना हकीकत नही थी। पुलिस ने मॉक ड्रिल करते हुए बलवा ड्रिल की थी जिसमें सभी अधिकारी व थाना प्रभारी सहित बल शामिल हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि जवानों को आपातकाल में निपटने के लिए कैसे दंगाई को नियंत्रित करना, अधिकारियों की क्या भूमिका रहती है इस पर अभ्यास किया गया।

‘बली का बकरा बाहर आ गया, अब किसी न किसी का कटेगा सर’: बहुचर्चित 90 डिग्री रेलवे ओवरब्रिज मामले में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H