अमृतसर. भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी बॉर्डर पर उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के कार्यकर्ताओं और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के बीच टकराव हो गया। पार्टी की ओर से अटारी सीमा पर पाकिस्तान के साथ व्यापार दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान जब प्रदर्शनकारियों ने सीमा की ओर बढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस और बीएसएफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों में झड़प हो गई।
यह प्रदर्शन शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान की अगुवाई में किया गया था। कार्यकर्ताओं ने अटारी शहर में मार्च निकाला और संयुक्त चौकी (JCP) के पास प्रदर्शन करना चाहा, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें पहले ही रोक लिया। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हो गई। हालांकि, स्थिति को कुछ समय बाद शांत कर लिया गया।

सिमरनजीत सिंह मान ने केंद्र सरकार से मांग की कि अटारी बॉर्डर के रास्ते करीब 4500 वस्तुओं के व्यापार को फिर से शुरू किया जाए। उन्होंने दावा किया कि इससे लागत की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक मुनाफा होगा और पंजाब की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही राज्य में बेरोजगारी भी कम होगी। उनका आरोप था कि सरकार कुछ चुनिंदा व्यापारिक संस्थानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अटारी से व्यापार बहाल नहीं कर रही है।
- Shani Amavasya 2025: आज शनि अमावश्या पर जरूर करें ये 6 उपाय, महादशा-साढ़ेसाती से मिलेगी राहत…
- भोपाल ड्रग्स मामलाः मछ्ली परिवार की जमीनों की जांच शुरू, कोठी के बगल में बने मदरसे को ध्वस्त करने की मानवाधिकार आयोग सदस्य ने सीएम से की अपील
- मौत के बाद जागे ब्रजेश पाठक! झोले में नवजात का शव लेकर DM ऑफिस पहुंचा था पिता, अब डिप्टी सीएम ने अस्पताल को कराया सील
- CG News : बिना गर्भधारण किए गाय दे रही दूध! चमत्कार मान दर्शन के लिए उमड़ रहे लोग, पढ़िए पूरी खबर
- Anurag Kashyap ने की Bobby Deol की तारीफ, कहा- मुझसे कभी इतना इमोशनल …