अमृतसर. भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी बॉर्डर पर उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के कार्यकर्ताओं और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के बीच टकराव हो गया। पार्टी की ओर से अटारी सीमा पर पाकिस्तान के साथ व्यापार दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान जब प्रदर्शनकारियों ने सीमा की ओर बढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस और बीएसएफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों में झड़प हो गई।
यह प्रदर्शन शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान की अगुवाई में किया गया था। कार्यकर्ताओं ने अटारी शहर में मार्च निकाला और संयुक्त चौकी (JCP) के पास प्रदर्शन करना चाहा, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें पहले ही रोक लिया। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हो गई। हालांकि, स्थिति को कुछ समय बाद शांत कर लिया गया।

सिमरनजीत सिंह मान ने केंद्र सरकार से मांग की कि अटारी बॉर्डर के रास्ते करीब 4500 वस्तुओं के व्यापार को फिर से शुरू किया जाए। उन्होंने दावा किया कि इससे लागत की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक मुनाफा होगा और पंजाब की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही राज्य में बेरोजगारी भी कम होगी। उनका आरोप था कि सरकार कुछ चुनिंदा व्यापारिक संस्थानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अटारी से व्यापार बहाल नहीं कर रही है।
- दमोह में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी का मामला: कलेक्टर से की गई शिकायत, हो सकता है बड़ा खुलासा
- ‘आज से तुम मेरी बीवी हो’, युवती को घर बुलाकर भरी मांग, फिर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, उसके बाद युवक ने…
- नाबालिग का अपहरण के बाद रेप: बहला-फुसलाकर ले गया अपने साथ, फिर बनाया हवस का शिकार
- RR vs LSG IPL 2025 : LSG ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 2 रन से हराया, आवेश खान ने झटके 3 विकेट, वैभव ने अपने डेब्यू मैच में बटोरी सुर्खियां
- जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उसका ही नहीं हुआ बेटा: मौत के बाद नहीं किया पिता का अंतिम संस्कार, वजह जान रह जाएंगे हैरान