अनमोल मिश्रा, सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला कोर्ट परिसर में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि जमकर लाठी- डंडे चले और गैंगवार जैसी हालत निर्मित हो गए। मारपीट की सूचना पर कोलगवां थाना व सिविल लाइन दोनों थाने की पुलिस पहुंची और मामला किसी तरह शांत कराया। इस दौरान पुलिस के साथ भी मारपीट करने की खबर है। पुलिस के साथ मारपीट करने वाले को कोर्ट के अधिवक्ताओं ने मौके से खदेड़ा।

20-30 लड़कों की गैंग ने कोर्ट परिसर में मचाया उत्पात

दरअसल मामला शुभम पाल नाम के अपराधी से जुड़ा है। 20-30 लड़कों की गैंग ने कोर्ट परिसर में जमकर उत्पात मचाया। मारपीट करने वाले युवकों में से लकी गौतम नाम के युवक का नाम सामने आ रहा है। बताया जाता है कि शुभम पाल कुख्यात अपराधी है, उसे मारने अन्य आरोपी आए हुए थे। दुष्कर्म पीड़िता के परिवार के सदस्य अपने साथियों के साथ शुभम पाल को मारने आय थे, इसी दौरान कोर्ट परिसर में जमकर बवाल हुआ है। मामले में किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस में शिकायत नहीं किए जाने की खबर है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H