Lakhimpur News. लखीमपुर के भीरा थाना क्षेत्र के रड़ा देवरिया गांव में शुक्रवार की रात छुट्टा जानवरों को भगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए टकराव में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. यह विवाद राजपूतों और पासी बिरादरी के बीच हुआ, जिसके चलते गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार छुट्टा जानवरों को भगाने के दौरान एक पक्ष के लोग जानवरों को खेत से निकालने लगे, जिससे वे दूसरे पक्ष के खेत में चले गए. दोनों पक्षों के बीच फसल नष्ट करने को लेकर पहले कहासुनी हुई, और फिर मामला बढ़कर लाठी-डंडे के संघर्ष में बदल गया. इस झगड़े में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए. पुलिस को सूचित किया गया और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से दो गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – अयोध्या गैंगरेप मामला : पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी, सपा नेता समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज
गांव में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एएसपी नैपाल सिंह और अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की है और हालात को सामान्य करने के लिए प्रयासरत हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक