अजय नीमा, उज्जैन। शिप्रा नदी के किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड में मंगलवार को उपद्रव देखने को मिला। यहां 2 गुटों में जमकर लाठी डंडे चले। यहां पारदी , सांठीया, कंजर औऱ गाडोलिए समुदाय के ढेरों में विवाद हुआ है। मामला शांत करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे। इस दौरान गिरने से एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ । घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। हालांकि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दरअसल शिप्रा नदी के किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड में कई समाज के डेरे हैं। यह लोग यहां पर तंबू लगाकर रहते हैं और महाकाल मंदिर और काल भैरव मंदिर क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार का व्यापार व्यवसाय करते हैं। कुछ लोग फेरी लगाकर धार्मिक सामग्रियां बेचते हैं। माला रुद्राक्ष व अन्य प्रकार की सामग्री बेची जाती है। इसके साथ ही कुछ लोग भिक्षा भी मांगते हैं।
मंगलवार शाम करीब आधा दर्जन युवक यहां बैठकर शराब पी रहे थे। यह युवक अलग-अलग डेरे से थे। इनमें आपस में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि डेरों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष बाहर आ गए और आपस में मारपीट शुरू कर दी। जमकर लाठी डंडे व लात घूसे चले और पत्थरबाजी भी हुई। इस दौरान कुछ लोग घायल भी हो गए जिन्हें मामूली चोट आई है। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है।
थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि शिप्रा नदी के पास खुला मैदान में अलग-अलग समाज के लोग तंबू लगाकर रहते हैं। ये लोग माला बेचना, भिक्षावृत्ति व फेरी लगाकर काम करते है। आपसी विवाद में दो लोगों को चोट आई है। गिरने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
सीएसपी राहुल देशमुख ने बताया कि कार्तिक मेला ग्राउंड में करीब आधा दर्जन युवक शराब पी रहे थे। इस दौरान उन्होंने आपस में विवाद शुरू कर दिया और लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। कुछ लोग घायल हुए है जिन्हें उपचार दिया जा रहा है। हालांकि अभी किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


