विक्रम शाह ठाकुर, कुम्हारी। नगरीय निकाय चुनाव भले ही सिर पर हो, लेकिन मंडल अध्यक्ष पद को लेकर हाल ही में हुए चुनाव का रोष अभी भी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में मन में है. यही रोष कुम्हारी में आयोजित भाजपा मंडल की बैठक में जोर से फूटा.

दरअसल, पिछले दिनों हुए मंडल अध्यक्ष के चुनाव को भाजपा का एक धड़ा मानने से इनकार कर रहा है. आरोप है वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर बिना कार्यकर्ताओं की जानकारी के आपस में ही तय कर मंडल अध्यक्ष का चुनाव कर लिया गया, जिसका कार्यकर्ता पुरजोर विरोध कर रहे थे.

कुम्हारी में हुई बैठक में बोलने के लिए जैसे ही पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष सांवलाराम डाहरे खड़े हुए कार्यकर्ताओं ने हल्ला कर उन्हें बोलने ही नहीं दिया. आखिर में बैठक बिना किसी निर्णय के समाप्त करना पड़ा. इस बीच कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर विरोध जताते रहे.

गौरतलब है कि पिछले दिनों इस चुनाव को सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय और वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन ने फर्जी चुनाव कहकर इस बात को ऊपर ले जाने की बात कही थी. और अब कुम्हारी मंडल के चुनाव में फिर से कार्यकर्ताओं का गुस्सा सामने आ गया है. ऐसे में देखना होगा कि कार्यकर्ताओं का गुस्सा नगरीय निकाय चुनाव में क्या रंग दिखाता है.

देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0tGSdHqAZ00[/embedyt]